सोमवार, 19 अप्रैल 2021

रमजान और नवरात्र के बावजूद कम नहीं वोटरों का उत्साह





मुजफ्फरनगर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए शांतिपूर्वक मतदान जारी रहते। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतदान स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चरथावल ब्लॉक में शांतिपूर्ण चला। रमजान के महीने में भी मुस्लिमों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर नवरात्र के चलते तमाम लोग पूजा अर्चना कर वोटिंग के लिए पहुंचे।

भोपा जूनियर हाईस्कूल में मतदान करने को लगी भारी भीड में़ सोशल डिस्टेंस का उलंघन देखने को मिला। यहां प्रत्यशियों के एजेंट के लिये कोरोना जाँच नही कराई गई। ऐसे मेें कोई एजेंट को कोरोना पॉजिटिव हुआ तो मतदाताओं के लिये परेशानी होगी।

उधर रामराज में चुनाव से पूर्व रात्रि में एक पूर्व प्रधानपति पर ग्रामीणों ने वोटरों को लुभावित करने के लिए शराब के पव्वे व 500-500 रुपये के नोट बाटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। रामराज पुलिस ने सूचना पर पूर्व प्रधानपति को थाने बैठाकर पूछताछ की। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...