शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम का नेशनल के लिए चयन


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित रेडबुल कैम्पस क्रिकेट टूनामेंट मे मेरठ जोन से खेलते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास रच महाविद्यालय व अपने शहर का नाम रोशन किया। मेरठ जोन से इससे पहले किसी भी कॉलेज की टीम ने नेशनल के लिये नही किया था क्वालीफाई।

इस बारे में जानकारी देते हुये श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंडीगढ में आयोजित रेडबुल टूनामेंट में श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम ने मेरठ जोन से खेलते हुये अपने पहले मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एस डी काॅलेज, चंडीगढ को हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मैच में टाॅस जीत कर श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया तथा विपक्षी डीएवी, काॅलेज जालंधर की टीम को 20 ओवर में 134 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीराम काॅलेज की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर 134 रन के लक्ष्य को बडी आसानी से 17.4 ओवर में पाॅच विकेट से मैच तथा टूर्नामेंट अपने नाम किया। डीएवी काॅलेज, जालंधर को हराकर इतिहास में पहली बार मेरठ जोन की किसी टीम द्वारा जोनल टूर्नामेंट पर कब्जा किया गया। इस टूर्नामेंट को जीतकर श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो गई है। अब नेशनल टूर्नामेंट मई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पीसीए, स्टेडियम मोहाली में आयोजित होगा। 

श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम द्वारा जीत का श्रेय टीम कोच अमरदीप, टीम मैनेजर प्रमोद कुमार तथा श्रीराम काॅलेज में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम तथा प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विजयी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा फाइनल मैच में भी टीम के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार सहित सभी प्रवक्तागण द्वारा टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...