गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

भाजपा विधायक गोपाल रावत का निधन

 


देहरादून।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का देहरादून के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन पर राजनीतिक व सामाजिक संगठन ने शोक जताया है। विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपूरणीय क्षति बताया है।

इस संबंध में पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर कहा कि बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे साथी और मेरे अनुज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत  का आज निधन हो गया। गोपाल जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है और मैं दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...