शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

डा संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री से जिले के लिए मांगा आक्सीजन प्लांट


मुजफ्फरनगर । जिले में एक और ऑक्सिजन प्लांट लगाने को  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की  केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फ़ोन पर वार्ता  की। 

कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मुज़फ्फरनगर के विकास भवन में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान नियमित जरूरत की वस्तुओं, जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ्फरनगर महावीर सिंह फौजदार एवं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बैठक कर आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श किया। 

उन्होंने मौके पर से ही मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से बेगराजपुर मेडिकल कालेज में 300 एन एम 3 ऑक्सिजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमण के समय जिस किसी के पास भी कोई राय है उसे मांगा है। राय अच्छी रही तो उस पर मशवरा होकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

* चिकित्सा, भूख, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अस्पताल, जमाखोरी, सेनिटाइजेशन, बुजुर्ग, मास्क, भोजन, एम्बुलेंस, अंतिम संस्कार इत्यादि पर आप भी अपना सुझाव सांसद के फ़ोन no - 92195 83 103 पर दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...