बुधवार, 14 अप्रैल 2021

मास्क ना पहनने वालों और अतिक्रमण करने वालों पर चला डंडा, जुर्माना



मुजफ्फरनगर। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने शहर के व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील की। सिटी मजिस्टेªट माइक लेकर दुकानदारों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते नजर आए। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे उनके चालान काटे गए। शिव चैक पर सार्वजनिक शौचालय के बाहर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी का चाबुक चला। अतिक्रमणकारियों का सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया। अतिक्रमणकारियों को हिरासत में ले लिया गया। शिव चैक पर भगत सिंह रोड की ओर सार्वजनिक शौचालय के गेट पर कुछ अतिक्रमण कारी कब्जा जमाए रहते हैं और पुलिस के आते ही भाग जाते हैं। पुलिस के जाने के बाद वे फिर से वही डेरा जमा लेते हैं। आज सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने इन लोगों को मौके से ही दबोच लिया। गोल मार्केट में  सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह,अतिक्रमणकारियों पर जमकर बरसे। आधे घंटे में अतिक्रमण हटाकर मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावी दोनों अधिकारियों ने दी। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी  कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अभियान निरंतर शहर में जारी रहा। शिव चैक से होते हुए भगत सिंह रोड, हनुमान चैक गोल मार्किट तक पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही से हडकंप मचा रहा। बाद में गोल मार्केट के बरामदे खाली नजर आए।





 जनपद मुजफ्फरनगर में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों एवं वाहन चालकों सहित जनता को किया कोरोना के प्रति जागरूक वही बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी किए गए। एवं दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि अगर दुकान पर सैनिटाइजर एवं मास्क लगे हुए नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान बंद कर दी जाएगी एवं ग्राहक को भी मास्क के प्रति जागरूक करें अगर ग्राहक बिना मास्क के आते हैं तो उन्हें सामान न दिया जाए वही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने बाजार में बिना मास्क के घूम रहे पैदल व वाहनों पर घूम रहे बिना मास्क लगाए लोगो का भी मौके पर ही चालान काटा व उन्हें मास्क दिए, बाजार में बिना मास्क के घूम रहे बुजुर्गों को भी दोनो अधिकारियों ने अपने हाथों से मास्क लगाए और कहा कि मास्क लगाकर बाहर निकले,इस दौरान वाहन चालको सहित दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा व सभी मास्क लगाते नजर आए।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...