गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

कोरोना की जगह रेबीज का इंजेक्शन लगाने वाला बर्खास्त


शामली । जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की जगह रेबीज का टीका लगाने के मामले में स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया है। एक अन्य को निलंबित किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी हटा दिया गया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है।

उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी। दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...