रविवार, 18 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव की जंग के लिए भारी सुरक्षा, पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम शुरू


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही चुनावी प्रक्रिया अंतिम रूप ले रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगा।

जिले में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। जनपद में जोनल व सैक्टर स्कीम लागू की गयी है। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर व देहात क्षेत्र में पैदल फ्लैगमार्च किया। एसपी सिटी ने फोर्स के साथ शहर के सभी गांवों पैदल मार्च करते हुए लोगों से बातचीत भी की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भारी फोर्स तैनात रहेगा। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 5 कम्पनी पीएसी, 2 दो कम्पनी आरआरएफ, शामली, हापुड, सहारनपुर, बुलदंशहर व मेरठ से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है। अन्य पांच जनपदों व मुजफ्फरनगर जनपद से कुल 12 हजार पुलिसकर्मी चुनाव में ड्यूटी करेगे। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी की तैनाती की गयी है। इसके अलावा जनपद में 200 कलस्टर मोबाइल ड्यूटी पर तैनात रहेगी। प्रत्येक थाने पर दो अतिरिक्त कलस्टर मोबाइल की ड्यूटी लगायी गयी है। वहीं किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। मतदान के दौरान गडबडी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...