सोमवार, 26 अप्रैल 2021

डरने से नहीं सावधानी से लडने से भागेगा कोरोना :जनमंच


मुजफ्फरनगर । कोविड महामारी जानकारी एवं बचाव विषय पर एक वर्चुअल सभा प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा० एम एल गर्ग एवं विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा० अनुभव सिंघल, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में 100 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया 2 घंटे से ज्यादा दोनो डाक्टर्स ने लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया। डा० मोहन लाल गर्ग ने बताया कि यह वायरस 6 फुट तक ही जा पाता है इसलिए मास्क लगाने एवं दूरी बनाए रखने से इससे बचा जा सकता है। अनावश्यक बाहर जाने से बचें विटामिन सी वाली चीजें काढा च्यवनप्राश आदि इम्यूनीटि बढाने वाली चीजें खाएं नियमित व्यायाम एवं प्राणायाम करें। डा० अनुभव सिंघल ने बताया कि  कि इस मरीज की यथा संभव घर पर देखभाल करें कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करें। उनके निर्देशों का अनुसरण करें  दोनों डाक्टरों ने अनेक अतिथियों के प्रश्नों के सरल भाषा में उत्तर दिए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा  इस समय लोगों में जागरूकता बढाने एवं भ्रान्तियों को दूर करने के लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन की सराहना की। कार्यक्रम में श्रीमती रीना अग्रवाल ,  विनय सिंघल ,  सुनील अग्रवाल प्रगति कुमार सीए कौशल कृष्ण , रोहित जैन, अनुज गोयल, उमेश गोयल एडवोकेट , सुनील गर्ग एडवोकेट एवं महासचिव नीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष होने के नाते आप सभी का हार्दिक आभार जताते हुए निशांक जैन ने कहा कि जनमंच लगातार अतिविशिष्ट अतिथियों का  प्रबुद्ध जनों से साक्षात्कार कराता रहा है और आगे भी एसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। संस्था के संरक्षक उद्योगपति  सतीश गोयल एवं कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा हमारी ईश्वर से प्रार्थना है सभी नगरवासी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें। उल्लेखनीय है आपदा के समय सतीश गोयल कोरांटाईन मरीजों के घर प्रतिदिन  भोजन पहुंचाने का प्रबंध करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...