रविवार, 18 अप्रैल 2021

मर जाएंगे पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे : नरेश टिकैत


गाजीपुर । आंदोलन खत्म करने की तमाम अपीलों को ठुकराते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया है। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को कड़ा संदेश दे दिया कि भले ही अपना जीवन दांव पर लगा देंगे, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। बता दें किसानों के आंदोलन को पांच महीने हो गए हैं। नरेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पांच महीने होने पर भी सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आपको बता दें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगातार यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवा सकती है, जिस तरह पिछले साल कोरोना की पहली लहर में शाहीन बाग में प्रदर्शन को खत्म कराया गया था, किसानों को वही डर सता रहा है। इस डर को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के डर से कोई किसान अपने घर वापस नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...