रविवार, 18 अप्रैल 2021

जिले में जमाखोरों और मुनाफाखोरों पर चलेगा अब प्रशासन का डंडा


मुजफ्फरनगर। जिले में बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पादों की जमाखोरी पर प्रशासन की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। फल-सब्जियों की कीमतों में अनियंत्रित उछाल के बाद अब लॉकडाउन की आहट के बीच दालों से लेकर खाद्य तेल और बीडी-सिगरेट व गुटखे तक के दाम जमाखोरों ने बढ़ा दिए हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई भारी बढ़ोत्तरी के बाद जिला प्रशासन अब जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर सख्त हो गया है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही नवरात्र व मुकद्दस रमजान की शुरूआत होते ही फल-सब्जियों के दाम पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए थे। एक ओर जहां आलू व नींबू के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी, वहीं फलों के दाम ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे। दाम में अनियंत्रित बढ़ोतरी से सकते में आए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को फल-सब्जियों की थोक व फुटकर कीमतें निर्धारित कर दी थी, जिसके बाद फल-सब्जियों के दाम स्थिर हुए। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की आहट और मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा के बाद अब दालें व खाद्य तेलों के साथ ही बीड़ी-सिगरेट व गुटखे के दाम पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए हैं। पिछले तीन दिन के भीतर ही सभी दालों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो व खाद्य तेलों में भी 30 रुपये प्रति लीटर की तेजी रिकॉर्ड की गई है। वहीं, गुटखा व बीड़ी-सिगरेट की तो कालाबाजारी भी शुरू कर दी गई है। इसके चलते एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने शनिवार को दालें व खाद्य तेलों के दाम भी निर्धारित करते हुए इनकी मूल्य सूची जारी कर दी है।

एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की किसी भी दशा में आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। शासन के पास सभी चीजों का पर्याप्त स्टॉक है, इसलिए कोई भी व्यापारी कालाबाजारी या जमाखोरी न करे। यदि किसी ने निर्धारित मूल्य से अधिक वसूले या जमाखोरी की तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

खाद्य वस्तुओं की निर्धारित दरें 

वस्तुएं थोक दर प्रति क्विंटल फुटकर दर प्रति किलो 

चावल (सामान्य) 2500-3200 32-40 

अरहर दाल 9500-11000 100-120 

उड़द दाल 8800-12000 95-125 

मूंग दाल 9500-10500 100-110 

चना दाल 7000-7500 75-80 

मसूर दाल 9000-10000 95-105 

छोले 7000-11000 75-120 

राजमा 8200-10000 100-105 

(प्रति लीटर) 

सरसों तेल 160 165 

रिफाइंड तेल 150 160

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...