शनिवार, 17 अप्रैल 2021

रविवार को खुले रहेंगे जिले के बाजार


मुजफ्फरनगर। प्रदेश में आज रात से लाकडाउन लागू हो रहा है, लेकिन मुजफ्फरनगर में चुनाव के चलते रविवार को लाकडाउन नहीं लगेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने व्यापारियों का यह भ्रम भी दूर किया है कि कल बाजार भी खुलेंगे। सुबह पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम शुरू होना है। इस कारण उत्तर प्रदेश में लोक डाउन के बावजूद मुजफ्फरनगर को लॉक डाउन से अलग रखा गया है। कल बाजार खुले रहेंगे तथा सभी साथ सभी सामान्य गतिविधियां चलती रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक बाहर निकलने से गुरेज करना चाहिए। लोगों को यह नहीं सोचना है लॉक डाउन है या नहीं है। लेकिन उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए  तमाम कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य रूप से जरूरी है। ऐसे में घरों से कम से कम निकलें बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना लोगों का कर्तव्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...