मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए खास निर्देश



मुजफ्फरनगर 20 अप्रैल। कोरोना के बढते संक्रमण पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाये जाने के संबंध में मंत्रीमंडल के साथ वर्चुअल समीक्षा की।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर है। केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल की आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीमंडल के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और इसका हिम्मत के साथ मुकाबला करने का संकल्प लिया तथा कहा कि स्वयं का बचाव करते हुए अधिक से अधिक मरीजों का यथा सम्भव सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों से कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने और इसके रोकथाम के उपायों का पालन करने और कराने का आह्वान किया। उन्होंने देश के 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीका उपलब्ध कराये जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को सराहा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने तथा प्रदेश के मध्यम व निम्न वर्ग के सभी निवासियों तक टीके की पहुंच सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन, दवाईयाँ आदि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रिगणों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों व प्रभार वाले जनपदों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने, हॉस्पिटल में बैड की क्षमता बढाये जाने और सतर्कता बरतने का आह्वान किया।

बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह, गोपाल टंडन आदि मंत्रीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...