सोमवार, 5 अप्रैल 2021

मुर्गा दारू और पैसे के चुनाव में ईमानदार कहां से चुने जाएंगे


 मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी भारतीय जन मोर्चा अध्यक्ष डॉ शाह आलम का कहना है कि जब तक मुर्गा, दारू और पैसे से वोट खरीदी जाएंगी तब तक लोकतंत्र को बचा पाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि यह दायित्व मतदाता है कि वह ईमानदार लोगों को विजयी बनाकर पदों पर भेजें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चल रहे शराब और पैसे की दौड़ के बीच डॉ शाह आलम ने कहा कि आज निचले स्तर तक लोकतंत्र में तमाम तरह की बुराइयां आ गई हैं। आम मतदाता को तरह-तरह के लालच देकर उनका वोट खरीदने में दबंग और गलत तरह के लोग लगे हुए हैं। लोकतंत्र के लिए यह बहुत खतरनाक बात है। उन्होंने कहा कि जब तक मतदाता समझेंगे नहीं और सही लोगों को वोट देकर चुनकर नहीं भेजेंगे तब तक लोकतंत्र सही ढंग से कार्य नहीं कर पाएगा। जो लोग आज चंद पैसे खर्च कर वोट खरीदेंगे उनसे कल ईमानदारी की अपेक्षा करना बेकार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...