रविवार, 18 अप्रैल 2021

कोरोना से जिले में आज फिर दो लोगों की मौत

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज जहां 569 नये मामले मिले हैं वहीं दो लोगों की मौत हो गई। आज द्वारका पुरी निवासी रमेश चंद और बुढ़ाना निवासी निजामुद्दीन की कोरोना से मौत हो गयी।
होली एंजेल पब्लिक स्कूल के टीचर और द्वारकापुरी निवासी जितेंद्र शुक्ला कुछ दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे और आज उनका निधन हो गया। 

जिले में आज 569 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 325 मुजफ्फरनगर शहर में मिले है। बघरा  में 51, बुढाना में आठ ,चरथावल में 16, जानसठ में 28 ,खतौली में 34, मोरना में 10,  पुरकाजी में 14 और शाहपुर में 18  शामिल है। मुजफ्फरनगर शहर में गांधी कॉलोनी में आज 19, गांधीनगर में 10, आदर्श कॉलोनी में 10,  साउथ सिविल लाइन में 17, नॉर्थ सिविल लाइन में 11, रोडवेज पर 12, रामपुरी में 12, भरतिया कॉलोनी में 10 और  नई मंडी में 24 पॉजिटिव मिले हैं। 
आज सरकारी प्रवक्ता ने दो की मौत की पुष्टि की है जिनमे द्वारका पुरी निवासी रमेश चंद पुत्र छोटू राम और बुढ़ाना के शिकारपुर निवासी निजामुद्दीन शामिल है जबकि इनके अलावा हॉली एंजेल के टीचर जितेंद्र शुक्ला और हिन्दू संगठन से जुड़े पंकज गुप्ता की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...