गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

महिला छात्रावास के सामने निकाली अर्द्ध नग्न परेड


नई दिल्ली। देश के बड़े बौद्धिक संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में महिला छात्रावास के सामने छात्रों की तरफ से अर्धनग्न परेड निकालने का मामला गरमा गया है। 

होली के नाम पर यह सब किया गया। सोमवार होली के दिन निकाली गई इस परेड की शिकायत छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ लैंगिक संवेदीकरण कमेटी (जीएसकैश) के समक्ष की है। हालांकि जीएसकैश की जगह विवि प्रशासन आईसीसी को मान्यता दी हुई है। छात्राओं की तरफ से दर्ज शिकायत के अनुसार होली के दिन दोपहर में महिला छात्रावास परिसर में छात्रों का एक समूह ने अर्धनग्न होकर परेड भी निकाली। 

वहीं इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने जेएनयू प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। छात्र संघ ने बयान जारी कर कहा है कि विवि प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में भी तक प्रशासन का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...