बुधवार, 14 अप्रैल 2021

67 कैदियों और 11 कर्मचारियों को हुआ कोरोना


नई दिल्ली। दिल्ली की तीनों जेलों में 67 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं। बुधवार तक दिल्ली की जेलों के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78 है। इनमें से जेल के 11 कर्मचारी भी हैं। संक्रमण के अब तक 190 मामलों में 121 कैदी ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो गई है। फिलहाल 67 एक्टिव मरीज हैं। जेल के 304 कर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 293 कर्मचारी ठीक हो चुके हैं और 11 का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंडोली जेल के अधीक्षक और तिहाड़ जेल के दो डॉक्टरों समेत 11 कर्मी संक्रमित हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...