शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

महावीर चौक के इंडियन बैंक के एक साथ 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। लोगों के जरिए कोरोना बाजारों से होता हुआ लोगों के घरों के अलावा अब सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अतिरिक्त बैंकों के भीतर तक पहुंचने लगा है।शुक्रवार को शहर के महावीर चैक स्थित इंडियन बैंक की शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब टेस्टिंग कराए जाने के बाद 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 5 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद आनन-फानन में बैंक में आये ग्राहकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर शाखा पर ताला जड़ दिया गया। अब सैनिटाइजेशन के बाद ही इंडियन बैंक की शाखा के खुलने की उम्मीद की जा रही है। गौरतलब है कि शहर के महावीर चैक के निकट स्थित अग्रवाल मार्केट की ऊपरी मंजिल पर इंडियन बैंक की शाखा है। जहां पर रोजाना सैकड़ों से भी अधिक लोग रुपयों के लेन-देन व ऋण आदि के सिलसिले में आते जाते हैं। ऐसे हालातों के बीच कोरोना बैंक के भीतर तक पहुंच गया। अब 5 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद अन्य लोगों के भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंकाएं जताई जा रही है। देखने वाली बात यह है कि संक्रमित मिले लोगों की चैन मेें शामिल हुए लोगों को ढूंढ कर उनकी जांच कराई जाती है अथवा नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...