गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

कोरोना से तीन की मौत, जिले में 176 नये कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 176 मामले आए हैं। पाजिटिव की तादाद कम जरूर हुई लेकिन आज तीन कीमती जानें कोरोना ने ले लीं।मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 176 मामले मिले हैं, 90 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1507 हो गई है, कोरोना से आज जनपद में 3 मौत भी हुई हैं।नई मंड़ी से 5, नॉर्थ सिविल लाइन से 12, पटेल नगर से चार, भरतिया कॉलोनी से 4, सरकुलर रोड़ से 1, साउथ सिविल लाइन से 7, प्रेम विहार से 2, द्वारकापुरी से 2, अंसारी रोड़ से 1, देवपुरम से 1, आर्यपुरी से 2, कंबल वाला बाग से 1, ब्रह्मपुरी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, गंगारामपुरम से 2, कृष्णापुरी से 4, साकेत कॉलोनी से 2, रेलवे कॉलोनी से 1, गांधी कॉलोनी से 6, लद्दावाला से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, प्रेमपुरी से 5, रामपुरी से 5, सुमन विहार से 1, 2, चुंगी नंबर से 2, आबकारी से 1, स्टैट बैंक कॉलोनी से 1, एकता विहार से 4, मानसरोवर कॉलोनी से 1, आबुपुरा से 1, केशवपुरी से 1, मुजफ्फरनगर से 2, कुच्चाअमिर सिंह से 1, जोली रोड़ से 1, ठाकुरगुद्वारा से 1, बागकेशोदास से 4, रामलीलाटील्ला से 1, लांबा बाजार से 1, साउथ भोपा रोड़ से 1, रोड़वेज बस स्टैंड से 1, कलैक्ट्रेट कंपाउंड से 1, महादेव विहार से 1, हनुमान पुरी से 1, वसुंधरा रेजिडेंसी से 1, रहमत नगर से 2, अंबा विहार से 1, मुनीम कॉलोनी से 1, परिक्रमा मार्ग से 4, नुमाइश कैंप से 1, एकता विहार कॉलोनी से 2, अंकित विहार से 1, बुढ़ाना से 2, अलमासपुर से 2, जड़ौदा से 2, आदर्श कॉलोनी से 1, सहावली से 2, कूकड़ा से 2, गांधी नगर से 1, सुकविहार कॉलोनी से 1, बझेड़ी से 1, मुस्तफाबाद से 2, नरा गांव से 1, पुरकाजी से 4, चरथावल से 5, बुढ़ाना से 4, बघरा से 8, खतौली से 7, जानसठ से 1, शाहपुर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है।


आज 61 वर्षीय धर्मपाल सिंह निवासी कंबल वाला बाग नई मंड़ी, 68 वर्षीय छोटी पत्नी बेगराज निवासी छपार पुरकाजी तथा 47 वर्षीय शाहीन पत्नी सलीम अहमद मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 1507 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...