बुधवार, 21 अप्रैल 2021

मेरठ जिले में ऑक्सीजन का संकट , देर रात संतोष हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म 11 कोरोना मरीजों को किया गया शिफ्ट

 मेरठ। हापुड़ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में मंगलवार देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई। पुलिस,


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से 11 मरीजों को शिफ्ट करने की व्यवस्था शुरू की गयी । देररात दो बजे तक हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित मरीजों को एनसीआर मेडिकल कालेज और सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया। डीएम केण्बालाजी ने बताया कि कुछ मरीजों को आपात स्थिति में शिफ्ट किया गया है। अब देर रात ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

मंगलवार सुबह से ही मेरठ जिले में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई थी। देर रात हापुड़ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गई।  सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन में गंभीर 11 मरीजों को एनसीआर मेडिकल कालेज और सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किए जाने की सूचना मिली है। डीएम ने कुछ गंभीर मरीजों को शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...