शुक्रवार, 12 मार्च 2021

साक्षी सिंहवाल को टैक्सटाइल डिजाइनिंग में मिला विवि टॉपर का स्वर्ण पदक


 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की छात्रा साक्षी सिंहवाल को एमएफए (टैक्सटाइल डिजाइनिंग) में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टॉपर बनने पर कुलपति स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से 32 वें दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र सहित विभूषित किया गया।

यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति एनके तनेजा व प्रति उपकुलपति वाई विमला ने प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से पदक प्राप्त सभी विजेताओं अपना आशीर्वाद प्रदान किया । समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं श्री एम एन पटेल  (पूर्व पूर्व - कुलपति गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद) भी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।

      उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार वर्मा की सुपुत्री ने बीएफए फैशन डिजाइनिंग में भी कुलपति स्वर्ण पदक हासिल किया था। साक्षी सिंहवाल अपने गौरवमई  उपलब्धि का श्रेय श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के निदेशक श्री मनोज धीमान व विभाग अध्यक्ष रूपल मलिक सहित समस्त गुरुजनों एवं अभिभावक गण को देती है। साक्षी सिंहवाल वर्तमान में अपने क्षेत्र फैशन डिजाइनिंग में व्यक्तिगत  तोर पर संलग्न है तथा टैक्सटाइल व फैशन डिजाइनिंग के अतिरिक्त साक्षी की रूचि हेंडीक्राफ्ट, कुकिंग व स्पोर्ट्स आदि में भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...