शुक्रवार, 19 मार्च 2021

एटीएम सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूटे


 पटना। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक एटीएम बूथ पर सिक्‍योरिटी गार्ड को गोली मारकर नौ लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली से घायल सिक्‍योरिटी गार्ड को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पैदल ही घटनास्‍थल तक आए थे। शुक्रवार की दोपहर उन्‍होंने एटीएम बूथ पर उस वक्‍त हमला बोला जब वहां कैश भरा जा रहा था। पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अल्‍पना मार्केट के पास स्थिति आईसीआईसीआई बैंक  के एटीएम में कैश भरा जा रहा था उसी वक्‍त अपराधियों ने वहां धावा बोल दिया। अपराधियों को देख वहां तैनात सिक्‍योरिटी कंपनी का गार्ड जैसे ही सचेत हुआ अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उन्‍होंने करीब नौ लाख रुपए लूटे और मौके से फरार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...