शुक्रवार, 19 मार्च 2021

भाजपा के चार साल पूरा होने पर पं श्रीभगवान शर्मा के आवास पर मना जश्न


मुजफ्फरनगर । प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल होने पर भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। शुक्रवार को बचन सिंह कालोनी में पंडित श्री भगवान शर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि योगी के 4 साल के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। पहले सरकार की सत्ता संभाली थी तब कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दे प्रबल थे। अर्थव्यवस्था के मुद्दे महत्वपूर्ण रूप से शामिल सभी मामलों में पहले 3 पायदान पर कहीं नहीं टिकते थे, 

यह वही उत्तर प्रदेश है जो 4 साल पहले देश के किसान योजना में भी पायदान पर नहीं था। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण त्यागी ने कहा कि  प्रदेश में 2017 से जो कार्य प्रारंभ किया है, उसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री योजना, किसान सम्मान योजना ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। मा. सोहनबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। योगी ने कहा कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है, हमने काफी लंबी छलांग लगाई है। आवास योजना, शौचालय योजनाओं में प्रदेश में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। किसानों के हितों के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने काम किया। किसान राजनीति का हिस्सा 2014 के बाद बना। पहले किसानों का कोई ध्यान नहीं देता था। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि आगामी 26 मार्च को शाम 4 बजे भोपा रोड पर पंजाबी बारातघर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्याम लाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्याम लाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...