सोमवार, 8 मार्च 2021

गांधी कॉलोनी में भागते युवकों ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी में फर्राटा भरते बाइक सवार तीन युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को बाइक से टक्कर मार दी। इससे एक पुलिसकर्मी को पैर में चोट आ गई । बाद में एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।

बताया गया है कि गांधी कालोनी में शाम के समय पुलिसकर्मी चैकिंग कर रहे थे। एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक को दौडा दिया। पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे एक पुलिसकर्मी को पैर में चोट आयी। खींचतान के दौरान पुलिसकर्मियों की बाइक भी सडक पर गिर गयी। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस उसके पकडकर चौकी पर ले आयी। इस दौरान मौके पर खडे कुछ लोगों ने घटना की वीडियो भी बना ली। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि तीनों बाइक सवार आरोपी एक महिला से छेड़छाड़ कर भागे थे। सूचना पर पुलिस उनका पीछा कर रही थी। हालांकि पुलिस ने छेड़छाड की घटना से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि बाइक पर तीन सवारी बैठे होने पर उन्हें रोका गया था। घायल पुलिसकर्मी का मैडिकल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...