सोमवार, 29 मार्च 2021

जिले का करोड़पति शिक्षा माफिया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त होने के बाद भी फरार चल रहे शिक्षा माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को ग्राम शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर व हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी है।

अभियुक्त जनपद का शिक्षा माफिया है जिसके द्वारा उसके द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाकर धन अर्जित किया गया था। वर्ष 2020 में अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल-अचल संपत्ति (कीमत 25 करोड) को सीज किया गया था। पुलिस ने इमलाख पुत्र इलियास निवासी शेरपुर को गिरफ्तार किया है। 

उसके पास से तलवार नाजायज ((CN-195/21 US-147,148,149,188,307,353 IPC से सम्बन्धित बरामद किए गए हैं। अभियुक्त इमलाख पर जबरन वसूली, छल/बईमानी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...