जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही हरकत में आया जिला प्रशासन, कल से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जनपद में बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु कल से पूरे जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासन सख्ती के साथ इस अभियान को संचालित करेगे। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान मास्क न मिलने तथा मुहं पर न लगे होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कोविड नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ है इसी लिए सभी जनपदवासियो से अपील है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करे तथा पुलिस व प्रशासन का इस कार्य में सहयोग करे। उन्होने कहा कि दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...