गुरुवार, 18 मार्च 2021

तीन साल से जमे अधिकारियों का होगा तबादला!


लखनऊ। पंचायत चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश में तीन साल से ज्यादा समय से एक जगह जमे अफसरों का तबादला हो सकता है। इस दायरे में करीब 107 आईएएस और पीसीएस अफसर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस संभावना के मद्देनजर यह सूची तैयार की जा रही है कि कहीं राज्य निर्वाचन आयोग तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अफसरों को हटाने का निर्देश न दे दे। उस स्थिति में सूची तैयार होने पर तत्काल अमल हो जाएगा। हालांकि, वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान इस तरह के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं दिए थे। प्रदेश में मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी के डीएम के अलावा 25 एडीएम और 75-80 एसडीएम एक ही स्थान पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। तैनाती की तारीख के साथ उनके नामों की सूची तैयार हो रही है। हाईकोर्ट ने 25 मई से पहले सरकार को पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। इस महीने के अंत तक राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके बाद चुनाव से सीधे जुड़े अधिकारी आयोग के रडार पर आ जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...