शुक्रवार, 12 मार्च 2021

कुछ दिन पूर्व पर्दाफाश झील में कुदे युवक का शव बरामद

 मुजफ्फरनगर l गत 7 मार्च को अज्ञात युवक के द्वारा पर्दाफाश झील में कूदकर आत्महत्या करने की थी जिसका शव आज सुबह पानी में तैरता मिला l



बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पर पर्दाफाश झील में एक युवक के द्वारा 7 मार्च को आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई थी l इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दे दी थी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की थी l कई दिनों तक गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो तलाश बंद कर दी गई l

आज सुबह उक्त युवक का शरीर फुल जाने के कारण पानी में ऊपर आ गया l पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...