शुक्रवार, 12 मार्च 2021

मोदी ने देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया : सुनील बंसल

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है।
आत्मनिर्भर भारत मोदी जी का सपना है। दुनिया को कोरोना वैक्सीन या पीपीई किट देना ही नहीं विश्व में भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया। आज कृषि के साथ उद्योग व रक्षा के भारत आत्म निर्भरता पा रहा है। सबको आत्म निर्भरता के इस अभियान में अपना योगदान देना है। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं। हर गांव हर शहर और जिला आत्मनिर्भर बने। यूपी में हर जिले में अपना स्थानीय उद्योग रहा है। ये ही सबको रोजगार देने का काम करते थे। पिछली सरकारों ने इसे बर्बाद किया। आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट सरकार ने शुरू किया। आज कुल्हड और भारतीय उत्पाद लौट रहे हैं। आज हम अपनी संस्कृति की पहचान को लौटाया है। उन्होने बताया कि आज पश्चिम बंगाल में जय श्री राम इसी परिवर्तन का वाहक बन रहा है। आज ममता और प्रियंका मंदिरों की दौड़ लगा रही हैं। आत्म निर्भर भारत बनाना और देश को सोने की चिड़िया बनाना और दूध दही की नदियों का भारत बनाना मोदी का सपना है। स्वच्छता और स्वास्थ्य का काम उन्होंने शुरू किया। हमने पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा जिसने कश्मीर से धारा 370 हटाने और राम मंदिर का निर्माण किया। देश में सकारात्मक माहौल बनाने का काम भाजपा कर रही है। सपा सरकार के भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्त करने का काम किया। आज गरीबों को आवास शौचालय और हवाई अड्डे बनाने में योगी के नेतृत्व में यूपी नंबर वन है। चार लाख लोगों को रोजगार चौबीस घंटे बिजली देने और ईमानदार और अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया । विकसित भारत के लिए यूपी का विकास जरूरी है। 
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर को आतंक और बदमाशों से भाजपा सरकार ने मुक्ति दिलाई। आज बेखौफ कोई भी महिला या पुरुष कहीं आ जा सकते हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जिले में असुरक्षा के कारण जो उद्योग उजड चुके थे उन्हें फिर से जिंदा करने का कार्य योगी आदित्यनाथ ने किया और सुरक्षा का वातावरण दिया।

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल कर्मवीर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप एमएलसी श्रीचंद शर्मा व दिनेश गोयल विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी डा पुरुषोत्तम समेत तमाम नेता मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। 

एमजी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल का बुके देकर स्वागत किया पालिकाध्यक्ष के साथ उनके पुत्र एवं उद्यमी अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा विपुल भटनागर नरेश चंद गुप्ता हनी पाल अमित बॉर्बी मनोज वर्मा विकास गुप्ता राजीव शर्मा राजकुमार हनी पाल कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल, सतीश गोयल, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी सुनील बंसल का अभिनंदन किया। संचालन कुश पुरी ने किया। इस मौके पर डा एमके गर्ग, डॉ एमके बंसल, डा एस सी कुलश्रेष्ठ, प्रेरणा मित्तल, प्रमेश सैनी, प्रवेन्द्र भडाना, अंकुर गर्ग अमित गर्ग, मनीष अग्रवाल, मनमोहन जैन, श्रीमोहन तायल, राजेश पराशर, अशोक बाठला, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, राकेश बिंदल, अंकित संगल, संदीप गुप्ता, प्रवेन्द्र दहिया, राकेश जैन, अरविंद गुप्ता, पंडित श्रीभगवान शर्मा, निशांक जैन, सचिन सिंघल, संजय अग्रवाल, हरेंद्र शर्मा, शुभम भारद्वाज व प्रदीप चौहान आदि उपस्थित थे। 

एम जी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...