शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मेरठ में हवाई अड्डे का रास्ता साफ

मेरठ। मेरठ के नए कमिश्नर और नागरिक उड्डयन विभाग के पूर्व सचिव सुरेंद्र सिंह ने आज कार्यभार संभालने के बाद जानकारी दी कि मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद 9 और 19 सीटर विमान के उड़ान की अनुमति दे दी है। यह मामला 2014 से केंद्र सरकार के विचाराधीन था ,जिस पर लगातार वार्ता के बाद हरी झंडी मिली है। अब जल्द ही मेरठ एयरपोर्ट पर टर्मिनल और अन्य निर्माण कार्यो के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ से हवाई उड़ान अब होकर रहेगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही मेरठ के आसमान विमान उडते नजर आएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...