सोमवार, 29 मार्च 2021

जिले के 18 न्यायिक अधिकारियों का तबादला


मुजफ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा लगातार दूसरे दिन में जिलों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर 15 अपर सत्र न्यायाधीश सहित 18 न्यायिक अधिकारियों का गैर जनपद तबादला किया गया है। 

जिला अदालतों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के तबादले के इलाहाबाद हाई कोर्ट रजिस्ट्रार द्वारा आदेश जारी किया गया उत्तर प्रदेश मैं न्यायिक अधिकारियों के गैर जनपद तबादलों का सिलसिला बना हुआ है। रविवार को भी न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए। मुजफ्फरनगर जनपद से अट्ठारह न्यायिक अधिकारी गैर जनपद तैनात किए गए हैं, इनमें अपर सत्र न्यायधीश और दूसरे एक अधिकारी शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर से गैर जनपद तबादले में अपर सत्र न्यायधीश मैं अर्चना यादव और निशांत देव को रामपुर, मधु गुप्ता और अंकुर शर्मा को सुल्तानपुर, शबिस्ता आकिल, ओमवीर सिंह और त्रिप्ता चौधरी को ललितपुर भेजा गया है। इनके अलावा अपर सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह वाराणसी, राकेश कुमार गौतम महोबा, राज सिंह बांदा, पूनम राजपूत मैनपुरी, राजेश भारद्वाज अलीगढ़, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय सोनभद्र, रामसुध सिंह गाजीपुर और हिमांशु भटनागर को बलिया में तैनात किया गया है। वहीं, जनपद में तैनात तीन सिविल जज सीनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है। इनमें शिवानी त्यागी को औरैया, ज्योति अग्रवाल को जौनपुर और रविकांत यादव को कुशीनगर में तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...