सोमवार, 15 मार्च 2021

सेना भर्ती घोटाले में तीस जगह छापेमारी सेना के 17 बड़े अफसरों पर केस दर्ज

 


नई दिल्ली। सेना भर्ती घोटाले में सोमवार को तीस स्थानों पर सीबीआई ने तोबड़तोड़ छापेमारी कर सेना के 17 अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। जिन अधिकारियों खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार आदि शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

भर्ती घोटाले में एजेंसी ने आज देशभर में 30 जगहों पर छापेमारी की है। मामले में आज कपूरथला, बठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट आदि शहरों में छापेमारी की गई है। सीबीआई के अनुसार मामले में कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसएसबी के जरिए होने वाली भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने पांच लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुणे की एक अदालत ने सेना भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सेना के मेजर रैंक के दो अधिकारियों की पुलिस हिरासत सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। दूसरी ओर पुणे पुलिस ने मेजर वसंत विजय किलारी (45) और मेजर तिरू मुरुगन थांगवेलु(47) को भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...