शुक्रवार, 19 मार्च 2021

पंजाब के 11 शहरों में नाइट कर्फ्यू के साथ दिन में वाहनों पर भी पाबंदी


चंडीगढ़ । कोरोना  संक्रमण के मामले बढने के बाद पंजाब में 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। अगले आदेश तक के लिए स्कूल, कॉलेजों को भी बंद कर दिया है। अब दिन में वाहन चलाने पर भी एक घंटे की पाबंदी लगाई गई है। 

इसे लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यही नहीं नाइट कर्फ्यू के अलावा अब दिन में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। सूबे में 11 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के लिए वाहन नहीं चलेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह फैसला लिया गया है। अगले सप्ताह यानी सोमवार से यह फैसला लागू होगा।इसके अलावा सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे। मुंबई की तरह ही पंजाब सरकार ने भी मॉल्स को लेकर फैसला लिया है कि एक समय में 100 से ज्यादा लोगों की एंट्री नहीं हो सकती। बता दें कि मुंबई में बीएमसी ने आदेश दिया है कि किसी भी मॉल में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...