बुधवार, 10 मार्च 2021

साइबर सेल ने कार्यवाही कर 03 लाख रुपये कराये वापस

 


 मुज़फ्फरनगर l साईबर सेल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा धन प्रकाश नि निवासी ए टू जैड कालोनी थाना नई मण्डी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ओटीपी की जानकारी कर इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से 03 लाख रुपये इण्डसण्ड बैंक में स्थानान्तरित किये गये। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर सेल ने खाते को सीज करते हुए आवेदक के 03 लाख रुपये वापस आवेदक के खाते में स्थानान्तरित कराये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...