शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

डीएम सेल्वा कुमारी जे को कोविड का टीका लगा की अभियान की शुरूआत

 मुजफ्फरनगर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान के दूसरे चरण में आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने वैक्सीन का टीका लगवाकर शुरुआत की। आज जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों में सबसे पहले जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वायरस के टीकाकरण काप्रमाण पत्र प्रदान किया।


पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान के द्वारा भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान ने पुलिस कर्मियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की है ।तथा कहा कि उन्हेंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है,वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने वाली है। कोरोना वैक्सीन लगवाएं और संक्रमण से जीवन को सुरक्षित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...