गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

पीनना में पतंग लूटने के विवाद के बाद संघर्ष, पथराव व लाठीचार्ज

 

मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना


में कटी पतंग को लुटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर आयी पुलिस की मौजदूगी में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे। पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया l

गांव पीनना में एक पक्ष से सोनू पुत्र वीर सैन व दूसरे पक्ष से सोनू पुत्र रमेश के परिवार के लोगों के बीच पतंग लुटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढने पर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और उनके बीच जबरदस्त पथराव शुरु हो गया। पथराव होने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस की मौजदूगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे।

पुलिस ने लाठिया फटकार कर दोनों पक्षों को शांत किया। पथराव में दोनों पक्षों की महिलाएं व कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पथराव करने वाले दोनों पक्षों के सोनू पुत्र वीरसैन, रंजनीकांत, चंदू, अजय, सोनू पुत्र रमेश, पप्पू व रणवीर निवासीगण पीनना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने सोनू, रजनीकांत, पप्पू व सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट के मामले में भागमल व महिपाल निवासीगण का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...