मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर वहलना के जैन मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी

 मुजफ्फरनगर l वहलना के जैन मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी


हो गई है l जिसकी जानकारी शहर कोतवाली में दी गई है l

बताया जा रहा है कि श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी हो गई है l चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई l कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मंदिर से करीब सवा 3 लाख की कीमत की सोने की कुंजी चोरी हुई है l जिसकी तहरीर प्राप्त हो गयी है l जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी l



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...