रविवार, 14 फ़रवरी 2021

वरिष्ठ पत्रकार सूरज मलिक की हालत गंभीर


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक सूरज केसरी के संपादक एवं साप्ताहिक इंडिया इन इंडिया समाचार पत्र के संपादक और साप्ताहिक मुजम्मिल दर्पण समाचार पत्र के प्रकाशक मुद्रक श्री सूरज प्रकाश मलिक विगत कई सप्ताह से लिवर समस्या एवं खून की कमी के कारण गंभीर अवस्था में चल रहे हैं शुरू में उन्होंने अपना इलाज मुजफ्फरनगर में कराया उसके पश्चात उन्हें मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर गुडगांव के ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं एवं उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के संपादक सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना है की जा रही है। दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं पार्टनर सैयद मुजम्मिल हुसैन लगातार उनके संपर्क में हैं हालांकि आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है परंतु अभी भी आईसीयू में भर्ती है। सूरज प्रकाश मलिक की देखरेख हेतु उनकी पत्नी श्रीमती किरण मलिक एवं उनके सुपुत्र  विपुल मलिक फोर्टिस अस्पताल गुड़गांव में ही मौजूद हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार  अशोक कुमार बाठला एवं पत्रकार मोहम्मद राशिद सिद्दीकी सहित कई गणमान्य नागरिक उनको देखने के लिए गुड़गांव पहुंचे और लगातार जा रहे हैं। सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी पत्रकार साथियों एवं आम जनमानस सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों पाठकों मित्रों से निवेदन किया है कि वह सब अपने-अपने धर्मानुसार संपादक श्री सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...