गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं का रेल पटरी पर धरना

 मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों को लेकर किसान संगठनों के रेल रोको अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां काफी पुलिस बल सुबह से तैनात है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता नारेबाजी करते स्टेशन पर पहुंचे।


कृषि बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर केंद्रीय आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पटरी पर बैठ गए। स्टेशन पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिये मौजूद है। किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कानूनों को वापस लेने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...