बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

राजनाथ सिंह को नरेश टिकैत ने कहा पिंजरे में बंद तोता

 


नई दिल्‍ली। सरकार पर भाकियू के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 'पिंजरे में बंद तोता' बताया है। उन्‍होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को हल किया जा सकता है, अगर उन्हें उनके साथ बात करने की स्वतंत्रता दी जाए। 

नरेश सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़े क्योंकि जनता को परेशान करने से कुछ हासिल नहीं होगा। जनता ही उसकी जान है। उन्होंने कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग के सवाल पर कहा कि यह मेरी मांग नहीं मेरा हक है। कृषि सुधार कानूनों के नाम पर किसानों को बर्बाद करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के इतने ही हितैषी होते तो तीन माह से आंदोलन न चल रहा होता। सवा दौ सौ किसान शहीद न होते। उन्होंने कहा कि किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी आतंकवादी बताकर प्रधानमंत्री अपनी गरिमा न खोएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी अच्छे राजा व शासक की तरह बात करें, हम बातचीत से पीछे नहीं हैं । उन्होंने मीडिया पर भी एकतरफा रिपोर्टिंग के आरोप लगाए और कहा कि ये नहीं किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...