बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

युवक ने किन्नर के साथ रचाई शादी तो बैंड की धुन पर नाचे गांव वाले


प्रतापगढ़। जिले में हुई युवक और किन्नर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। धूमधाम से हुई इस शादी में वरमाला हुई, फेरे हुए, बाराती आये। नाच गाना हुआ। पर इसके बावजूद भी यह शादी वैसी नहीं थी, जैसे शादियां आम तौर पर होती हैं। नंदीग्राम भरतकुंड में स्थापित प्राचीन मंदिर में इस शादी का आयोजन किया गया। इस शादी की दुल्हन। जो कि कोई लड़की नहीं थी, जबकि दूल्हा लड़का ही था। यही वह रहस्य है, जो कि इस शादी को यादगार बनाता है। लड़के ने जिससे शादी की, वह लड़की नहीं, वरन किन्नर थीं। लड़के ने अपना जीवनसाथी एक किन्नर को बनाकर समाज के सामने बड़ी मिसाल पेश की है। प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार वर्मा ने प्रतापगढ़ में ही रहने वाली अंजलि सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिये और साथ जीने-मरने की कसमें खाई। शादी किन्नर अंजलि सिंह की बहन और बहनोई ने सम्पन्न कराई। इस शादी में दर्जनभर बाराती भी शामिल हुए और सभी ने नवयुगल को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। एक किन्नर और युवक की प्रेम कहानी इस मोड़ पर पहुंच जायेगी, किसी को भी यकीन नहीं था। गांव के लोग भी इसे  लेकर अचंभित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...