बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

कुपित कपिल ने दिए लूट के खुलासे के निर्देश




मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और लूट की घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। 

 विगत दिवस थाना नई मंडी क्षेत्र के एशिया की प्रसिद्ध नवीन गुड मंडी में व्यापारी नेता संजय मिश्रा के मुनीम से लाखों की लूट अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े दुकान के सामने ही कर ली गई थी। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीड़ित व्यापारी के यहां प्रतिष्ठान पर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवाँन को मौके पर बुलाकर उनसे पूरे घटना की जानकारी ली और उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही लूट का खुलासा होना चाहिए। किसी भी सूरत में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं कि जाएगी चाहे वह कोई भी हो और घटना करने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएं। राज्य मंत्री के कड़े तेवर देखकर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा पूरा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही इस लूट का खुलासा कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। कई बड़े व्यापारी व बीजेपी नेता भी पीड़ित व्यापारी के यहाँ मौजूद रहे। पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया कि उन्होंने लखनऊ रहते हुए भी इतनी बड़ी घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...