रविवार, 7 फ़रवरी 2021

द्वारिका सिटी निवासी व्यक्ति लापता


 मुजफ्फरनगर । हरिंद्र दत्त आत्रेय निवासी द्वारिका सिटी मुज़फ्फरनगर कल से लापता हैं। 

वे कल 4 फरवरी की शाम मीराँपुर की ओर जाने के लिये अपने निज वाहन UP 15 AK 5227 मारुति कर द्वारा घर से निकले थे किन्तु इनका कोई पता नही है मोबाइल भी बन्द आ रहा है किसी सज्जन को कोई जानकारी इनके सम्बंध में हो तो कृप्या निम्न मोबाइल नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें।मोबाइल :-----987072375इस सम्बंध में गुमशुदगी थाना नई मंडी में दर्ज करा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...