सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

श्री राम कॉलेज में खेलों के रोमांचक मुकाबले



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ के दूसरे दिन की शुरूआत खो-खो महिला वर्ग व वालीबाॅल पुरूष वर्ग खेलों के साथ हुई। खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता में कुल चार मुकाबले हुए। खो-खों महिला प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बेसिक साईंस और शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच हुआ, इसमें बेसिक साईंस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। खो-खो प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और कामर्स विभाग के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की छात्राओं ने कार्मस विभाग को हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला विधि संकाय और कम्पयूटर एप्लिकेशन संकाय के बीच खेला गया, जिसमें कम्पयूटर एप्लिकेशन विभाग की छात्राओं ने अपनी जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता का चतुर्थ मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और बीबीए विभाग की छात्राओं के बीच खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने जीत दर्ज की।

खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग व बेसिक साईंस विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम की खिलाडियों प्रियंका, ऋतु, शिवांगी, रितिका, निधि, नेहा, फेजान, टीमसी, नीशू, रोचक ने अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। 

वालीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 6 मुकाबले खेले गये। वालीबाल का पहला मुकाबला बीपीईएस और पालिटेक्निक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बीपीईएस की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला फार्मेसी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग के बीच खेला गया, इसमें फार्मेंसी विभाग की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं इस प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला फार्मेंसी और बीटेक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, इसमें बीटेक की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया। चैथा मुकाबला बीबीए और बीएससी एग्रीकल्चर के बीच खेला गया, इसमें बीबीए विभाग के छात्रों ने जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला बीएससी एग्रीकल्चर और कार्मस विभाग के बीच खेला गया, इस मुकाबले को कामर्स विभाग की टीम ने जीता। 

छठा एवं अंतिम मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की टीम ने जीत हासिल की। वालीबाॅल प्रतियोगिता का सेमीफाईनल व फाईनल मैच कल खेला जायेगा। श्री राम कालेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम ने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित होती है। जिसमें श्रीराम समूह के सभी महाविद्यालयों के प्रत्येक विभाग से विद्यार्थी जोश और जुनून के साथ इस स्पद्र्धा में उतरकर खेल सप्ताह को सफल बनाने के साथ-साथ अपने खेल कौशल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण भी विकसित होता है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।

श्री राम कालेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में उर्जा की बढोत्तरी होती है, इससे उनकी फिटनेस बनी रहती है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक होती है, क्योंकि इससे बच्चों का स्वास्थ्य भी सही बना रहता है। हमारा कालेज प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोेजन कराता है। खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में खेल के प्रति सकारात्मकता पैदा होती है जिसके परिणाम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होता है।

डा पंकज गर्ग, निदेशक प्लानिंग एंव डेव्लेपमेंट ने कहा कि खेल सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के जीवन में सकरात्मक भूमिका अदा करते है। खेलों से बच्चों के शारीरिक विकास में भी तेजी आती है। अकसर देखा जाता है कि वो लोग कम बीमार पडते है जो खेल को अपने रोजाना जीवन का हिस्सा बनाकर रखते है। खेल हर उम्र के लागों के लिए बेहद जरूरी हैै।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप कुमार, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...