गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

राकेश टिकैत के बयानों से किसान मोर्चा का संबंध नहीं : चढूनी

अंबाला। भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने अपने एक बयान में कहा कि राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन की अवधि को लेकर मजाक किया है। चढूनी आज अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे थे। यहां चढूनी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया और चढूनी ने किसानों की पंचायत को संबोधित किया।

पंचायत के बाद चढूनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी जीत नहीं होती। वहीं राकेश टिकैत के 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने के बयान पर चढूनी ने कहा कि टिकैत के बयानों से किसान संयुक्त मोर्चा का कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि टिकैत ने 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने वाले बयान पर शायद मजाक किया है, लेकिन इसमें संयुक्त मोर्चा का कोई रोल नहीं है। हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने किसान आंदोलन में गुटबाजी होने से साफ मना कर दिया।

इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि अगर देश को आंदोलनजीवी आजाद न करवाते तो देश आजाद न होता और आज देश की रोटी बचाने की लड़ाई को अगर पीएम परजीवियों की लड़ाई कहते हैं तो उन्हें परजीवी होने पर गर्व है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...