शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

जिले में बीस चौकी प्रभारी भी बदले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में बीस पुलिस चौकी प्रभारियों को इधर-उधर किया है।मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा निम्न उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण किये गये। उपनिरीक्षक आदित्य भाटी को थाना कोतवाली से शामली स्टैंड थाना कोतवाली, सतीश शर्मा को जानसठ से रुड़की चुंगी थाना कोतवाली, देवकी नंदन को कोतवाली नगर से सूजड़ू थाना सिविल लाइन, मुकेश कुमार को नई मंड़ी से चौकी नई मंडी, योगेश शर्मा को भौराकलां से कूकड़ा मंड़ी थाना नई मंड़ी, नेत्रपाल सिहं को थाना नई मंडी से गांधी कॉलोनी थाना नई मंड़ी, अजय पाल को थाना शाहपुर से भंडूर थाना सिखेड़ा, संजय राणा को सीकरी थाना भोपा से दधेड़ू थाना चरथावल, ओमेंद्र सिंह को थाना ककरौली से कुटेसरा थाना चरथावल, दीपक कुमार को, थाना कोतवाली से बिरालसी थाना चरथावल, वरुन तेवरिया को थाना रामराज से भूड़ थाना खतौली, विक्रम भाटी को सिविल लाइन से भैसी भट्टा थाना खतौली, अशोक कुमार को खतौली से मंडी थाना खतौली, जितेंद्र सिंह को मीरापुर से संभलहेड़ा थाना मीरापुर, युनुस खान को मंसूरपुर से बीआईटी थाना मीरापुर, कुबेर सिंह को भोपा से जोली थाना भोपा, अनिल कुमार को बुढ़ाना से मोरना थाना भोपा, राहुल सिंह को बुढ़ाना से गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना, ब्रजभूषण शर्मा को बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली से थाना कोतवाली, भूपेंद्र कुमार को चौकी कस्बा व थाना छपार से बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...