गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

सपा नेता के रिसार्ट में चल रहा था सैक्स रैकेट


आगरा। विदेशी युवतियों के जरिए देह व्यापार की सूचना पर थाना ताजगंज के शिल्पग्राम स्थित शुभ रिसॉर्ट में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवती और पांच युवकों को पकड़ लिया। होटल शुभ रिसॉर्ट राकेश अग्रवाल का है। वह समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि उज्बेकिस्तान की युवतियां बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पकड़े गए लोगों में पूर्व में देह व्यापार में शामिल रहे एजेंट बीमा भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश अग्रवाल, उसका साथी चिराग और सुहाग भाग निकले। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...