बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

पालिका सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को कपिल, अंजू व विजय शुक्ला ने दिलाई शपथ


मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  चमन लाल एवं महामंत्री  अरविंद मचल को प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर उनसे अपेक्षा की गई की इनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी स उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा अतिथियों का पगड़ी एवं बुके तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की प्राथमिकता सफाई है।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सबको मिलजुल कर लगन शील रहना है।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहां कि कड़ाके की ठंड में भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लगन शीलता से लगे हुए हैं तथा नाला सफाई जैसे अभियान भी निकाय में अनवरत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के  जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला  द्वारा  निकाय में निरंतर उच्च स्तरीय सफाई की तारीफ की गई।

इस अवसर पर सभासद गण राजीव शर्मा,  विजेंद्र पाल,  नौशाद कुरेशी के अलावा श्रीपाल शर्मा एवं डाॅ प्रदीप शर्मा पूर्व सभासद गण के साथ-साथ प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल,   तनवीर आलम,  मुकेश शर्मा, राजेंद्र योगी,  विवेक कुमारश् मोनिका तालियान, एसके बिट्टू व समस्त सफाई नायक, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। सभा का संचालन स्थान अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...