बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

कांग्रेसियों ने अकालियों पर चढ़ा दी गाड़ी, दो मरे


चंडीगढ़। पंजाब के मोगा शहर से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आई है जहां 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार उस समय उग्र रूप धारण कर गया जब शहर के वार्ड नंबर 9 में अकाली और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेसियों द्वारा अकाली कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें एक अकाली कार्यकर्ता को तो स्थानीय सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे अकाली कार्यकर्ता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। 

मंगलवार रात लगभग 9:15 बजे मोगा के कच्चा दोसांझ रोड पर वोटरों को शराब बांट रहे एवं हुल्लड़बाजी कर रहे वार्ड संख्या 9 की कांग्रेस प्रत्याशी हरविंदर कौर के पति नरेंद्र पाल सिंह एवं अकाली दल के प्रत्याशी कुलविंदर कौर के परिजन भोला सिंह एवं बब्बू गिल के बीच में हिंसक झड़प हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...