बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

बिजली का तार टूटकर गिरने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत


बलिया। एक दर्दनाक हादसे में सड़क से गुजरते वक्त हाइटेंशन तार के अचानक बाइक सवार तीन युवकों पर टूटकर गिर जाने से तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज लोग तीनों शवों के साथ वे घटनास्थल पर ही बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा व कार्रवाई नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बैरिया थानाक्षेत्र के दलजीत टोला निवासी 21 वर्षीय सोनू गुप्त, 18 वर्षीय छोटू सिंह और 21 वर्षीय अनुज सिंह बैरिया गए थे। अनुज के चचेरे भाई नैतिक का जन्मदिन था, लिहाजा तीनों केक लेकर एक ही बाइक से दोपहर बाद गांव लौट रहे थे। इसी बीच बैरिया-जयप्रकाशनगर मार्ग पर शोभाछपरा गांव के पास अचानक उपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उनके उपर गिर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...