गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

बोले भाजपा विधायक : राकेश टिकैत से बड़ा किसान हूं


नई दिल्ली। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि राकेश टिकैत उनसे बड़े किसान नहीं हैं और वे 2000 रुपये के लिए कहीं भी चले जाते हैं। बीजेपी नेता ने कहा, मैं खुद एक किसान हूं। राकेश टिकैत मुझसे बड़े किसान नहीं हैं। मेरे पास किसानी के लिए जितनी जमीन है, राकेश टिकैत के पास उसकी आधी जमीन भी नहीं होगी। राकेश टिकैत को माफी मांगनी चाहिए। आप देश में वो किसानों को नहीं बांट सकते। इतिहास उन्हें याद रखेगा। नंद किशोर गुर्जर कहा कि ये कोई किसान आंदोलन नहीं है यह एक राजनीतिक एजेंडा है।

नंद किशोर गुर्जर ने आगे कहा, मैं टिकैत के परिवार का सम्मान करता हूं, लेकिन लोग राकेश टिकैत के बारे में कहते थे कि वह 2,000 के लिए कहीं भी जाएगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। आप आंदोलन कहां ले जा रहे हैं? कल आप कहेंगे कि आतंकवादी आपके पास आए हैं? उन्होंने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देना अच्छी बात नहीं है। बीजेपी विधायक कहा, कौन कहता है कि यह किसानों का विरोध है। आप लोग वहां जाकर देखिए, एक राजनीतिक दल के चार लोग वहां बैठे हैं। क्या यह किसानों का विरोध है? आज, केवल राजनीतिक कार्यकर्ता वहां बैठे हैं। वे किसान हो सकते हैं, वे मजदूर हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...